Vivo की कंपनी दो जबरदस्त फोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है Vivo X200 और Vivo X200 pro इन दोनों फोनों में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं वीवो कंपनी इन फोन हो जल्दी इंडिया के बाजार में उतरने जा रही है
Vivo x200 and Vivo x200 pro |
Vivo X200 और vivo X200 pro देखते हैं क्या-क्या फीचर दिए गए हैं
डिस्प्ले
बात करते हैं Vivo X200 की इसमें कौन सी डिस्प्ले दी गई है
Vivo X200 इस मैं आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का ltps amoled डिस्प्ले दे रहे है और X200 pro मैं बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो इस प्रकार है 8t ltps amoled डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच है और वहीं डिस्प्ले मैं 120Hz के रिफ्रेश रेट को साथ मैं आता है
दोनों फोनों में पिक ब्राइटनेस 4500 निट्स की दी गई है
कैमरा
बात करें कैमरा क्वालिटी की दोनों फोन में 50MP मेगापिक्सल का मेन दिया है और X200 pro मैं 200MP मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है
X200 में आपको कैमरा 50MP मेगापिक्सल + 50MP मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इनमें 32MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
बैटरी
बात करें इन दोनों फोन की बैटरी के बारे में तो इन दोनों फोनों में अलग-अलग बैटरी दी गई है जो इस प्रकार है X200 में आपको 5800mAh की बैटरी मिलती है और साथ आपको। 90वॉट का फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट मिलता है और वहीं X200pro में आपको 6000mAh की एक बड़ी बैटरी मिल रही और आपको 90वॉट फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है
रैम और स्टोरेज
बात करें दोनों फोन की स्टोरेज एंड रैम के बारे में की दोनों फोन सेम रैम एंड स्टोरेज के साथ आते है
जैसे 16GB रैम एंड 512GB स्टोरेज के साथ आते है
प्रोसेसर
बात करें इन दोनों फोन के प्रोसेसर के बारे में सेम प्रोसेसर दिया गया है यह प्रोसेसर दमदार है और गेमिंग के लिए भी है बात करें प्रोसेसर के बारे में तो कंपनी ने इस फोन में आपको डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है
अन्य फीचर्स
बात करें अन्य फीचर्स की तो यह फोन वाटरप्रूफ है जो ip69+ip 68 के साथ आते हैं और ये ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है
- Oneplus की कंपनी आपके लिए जबरदस्त एक फोन लॉन्च करने जा रही है जिसका कैमरा जबरदस्त है फोन का नाम है Oneplus 14 5G
- Vivo की कम्पनी अपने यूजर के लिए 200MP कैमरा क्वालिटी OIS स्पोट के साथ 4800 mAh एक बड़ी बैटरी दी गई
- Oneplus कोई ना कोई एक न एक जबरदस्त फोन लॉन्च करती रहती है आपके लिए लायक जबरदस्त फोन उसके फीचर देखकर रह जाओगे डांग