Poco ने लांच कर दिया 8GB रैम वाला फोन 5000mAh की पावरफुल बैटरी कीमत मात्र 7,499 रुपए....
Poco C61 |
Poco C61 कम बजट वालों के लिए यह एक गुड न्यूज़ है क्योंकि पोको ने एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7,499 रुपए रहने वाली है जो लोग बहुत ही कम बजट का फोन लेना चाहते हैं उनके लिए यह फोन एकदम ठीक है कम बजट का फोन होने के बावजूद भी फोन के फीचर्स काफी तगड़े दिए गए हैं आइए बात करते हैं फोन के बारे में विस्तार से .....
खास बातें ....
फोन में आपको Gorilla glass 3 protection
5000 mAh की पावरफुल बैटरी
Side finger print in Sensor
Poco C61 Camera
Poco C61 फोन के कैमरे की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ड्यूल कैमरे का सेटअप दिया जाता है जो की 8 मेगापिक्सल का है और वही बात करें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए तो आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है ।
Poco C61 Display
Poco C61 फोन की डिस्प्ले की बात करे तो डिस्प्ले AMOLED नहीं है पोको कै इस फोन में 6.71 इंच की HD + डिस्प्ले दी जा रही है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी और साथ ही आपको Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन के साथ दिया जाता है पोगो का यह स्मार्टफोन 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है ।
Poco C61 Battery
Poco C61 पोको कै इस फोन में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा रही है जो फोन को काफी समय तक इस्तेमाल करने में बैटरी खत्म ही नहीं होती साथ ही साथ फोन को चार्ज करने के लिए 10W की चार्जर की सपोर्टिंग मिलती है बस थोड़ा सा निराशा यहां होना पड़ता है फोन को चार्ज करने के लिए कम से कम 2.5 घंटे का समय लगता है इस फोन की चार्जिंग थोड़ा स्लो है।
Poco C61 Ram & Storage
Poco C61 पोको की कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट मैं लॉन्च किया है जो इस प्रकार है 4GB/64GB स्टोरेज , 6GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है।
Poco C61 |
Poco C61 Processor
Poco C61 के इस फोन में आपको MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आता है। और यह फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है साथ ही आपको सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड से फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है
Poco C61 |
Poco C61 Price in India
• 4GB/64GB स्टोरेज 6,999 रुपए है
• 6GB/128GB स्टोरेज 7,499 रुपए है
Poco C61 का यह स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में 7,499 में आपको मिल जाएगा इस फोन को आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन से भी ऑर्डर कर सकते हैं फ़ोन को बेहतरीन ऑफर के साथ लांच किया गया है जिसमे आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर 375 रूपए की विशेष छूट दी गई है