MOTO G64 5G |
MOTOROLA ने अपना भारत में एक और शानदार फोन लॉन्च कर दिया है यह फोन काफी कम बजट में होने वाला है इस फोन में आपको काफी तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे आई बात करते हैं इस फोन के बारे में....
MOTOROLA G64 के इस फोन में आपको 6000mah की पावरफुल बैटरी , 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा भी देखने को मिलेगा और साथ ही यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा साथ ही यह 6.5 इंच की
डिस्प्ले
MOTO G64 5G फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की full HD + IPS LCD के साथ आती है जो आप मूवी और क्रिकेट का इंजॉय कर सकते हैं इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है साथ ही आपको गोरिल्ला गिलास की प्रोटेक्शन के साथ दिया जाता है
कैमरा
MOTO G64 5G फोन के कैमरे की बात करें तो आपको 50MP बैक कैमरा OIS कैमरा देखने को मिलेगा जो की काफी शानदार है जिससे फोटो बहुत अच्छी क्वालिटी की आती है और साथ में आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिल रहा है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा दिया जा रहा है
बैटरी
MOTO G64 5G के अंदर आपको 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा रही है जो की काफी लंबे टाइम तक चलेगी और साथ ही आपको 33W चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा ।
प्रोसेसर
MOTO G64 5G फोन की प्रोसेसर की बात करें तो आपको इस फोन में World's First MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है प्रोसेसर देखने को मिलेगा
MOTO G64 5G |
स्टोरेज और कीमत
MOTOROLA कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.
8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है.
दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है.
MOTO G64 5G Launch Date in India
MOTOROLA का यह स्मार्टफोन न्यूज़ पोर्टल की माने तो यह भारत में 16 अप्रैल को लॉन्च हो गया है इस फोन को आप Flipkart , Amazon से भी ऑर्डर कर सकते हैं
MOTO G64 5G अन्य फीचर्स
यह स्मार्टफोन तीन कलर के अंदर आता है जो की तीनों Colour बहुत ही शानदार है जो इस प्रकार है
Mint Green
Pearl Blue
Ice Lilac
MOTO G64 5G |
यह फोन मात्र 192 ग्राम का है , काफी पतला और स्मूथ फोन है फोन को 50% चार्ज होने में मात्र 33 मिनट का टाइम लगेगा यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है । 33W फास्ट चार्जर , USB Cable, Sim Tool, Protective Cover, Guides
MOTOROLA फोन ऑफर्स
MOTOROLA कैसे फोन को आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से लेंगे तो आपको 1000 रुपए की छूट मिलेगी
https://www.aadhunikkhabren.com/2024/04/oneplus-nord-ce-4-5000mah-8gb-128gb.html?m=1
हमने आपको इस आर्टिकल में MOTO G64 5G की फोन के बारे में बताया है अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद...