Lava Blaze Curve 5G Launch date, Specification & Price in India : कर्व्ड डिस्प्ले के साथ ,64MP का Sony कैमरे के साथ कीमत बस इतनी....
Lava Blaze Curve 5G |
Lava Blaze Curve 5G Price in india: अगर आप भी एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं जिसमें बढ़िया कैमरा क्वालिटी और साथ ही आपको बढ़िया प्रोसेसर हो तो बात करते हैं
Lava Blaze Curve 5G लावा अपना एक और नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है जो 14 अप्रैल 2024 को फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से आर्डर कर सकते हैं इस फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपए होने वाली है जिसमें आपको 6GB रैम 128 जीबी इंटरनल मेमोरी और 64MP का Sony कैमरा आईए और विस्तार से बात करते हैं इस फोन के बारे मे
Lava Blaze Curve 5G Specification
Lava Blaze Curve 5G यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड पर कम करेगा Lava Blaze Curve 5G में MediaTek का Dimensity 7050 प्रोसेसर है। 8GB LPDDR5 रैम और 128 जीबी स्टोरेज था। फोन के खाली स्टोरेज की मदद से रैम को 8GB तक और बढ़ाया जा सकता था। कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.2, FM रेडियो, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac/ax Wi-Fi6, OTG का सपोर्ट है साथ ही एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मिलते हैं।
Lava Blaze Curve 5G Display
Lava Blaze Curve 5G में आपको 6.67 इंच की FULL HD+ Amoled डिस्प्ले के साथ आता है और रिजॉल्यूशन 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्पले है
Lava Blaze Curve 5G Battery & Charger
Lava कैसे फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो पोलिमर का बैटरी दिया जाएगा इसके साथ आपको 18W फास्ट चार्जर की सपोर्ट दी जा रही है USB Type-C port के साथ आता है
Lava Blaze Curve 5G Camera
Lava Blaze Curve 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा रहा है जो इस प्रकार है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो की लेंस के साथ आता है 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा LED फ्लैश के साथ ओर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है 4K @30fps video Recording
Lava Blaze Curve 5G Ram & Storage
Lava Blaze Curve 5G मैं आपको दो स्टोरेज वैरिएंट में आता है
• 8GB Ram 128GB Storage 17,999 रुपए हैं
• 8GB RAM 256GB Storage 18,999 रुपए हैं
हम उम्मीद हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया होगा
अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें .... धन्यवाद