Realme Narzo 70x 5G |
चीनी कंपनी Realme ने अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है यह स्मार्टफोन काफी तगड़ा होने वाला है और काफी ढेर सारे दमदार फीचर्स के साथ आपको मिलेगा यह फोन उन लोगों के लिए है जो कम बजट में बढ़िया सा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं
यह स्मार्टफोन 5000mAh की पावरफुल बैटरी और इस फोन के डिजाइन और डिस्प्ले एकदम धांसू है तो चलिए बिना किसी देरी के बात करते हैं फोन के अन्य फीचर्स के बारे में
खास बातें ...
realme narzo 70x 5G मैं आपको 5000mah बैटरी
realme narzo 70x 5G में आपको 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई हैं
realme narzo 70x 5G गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है
डिस्प्ले
realme narzo 70x 5G फोन की अगर डिस्प्ले की बात करें तो आपको 6.72 इंच का एक Full HD +डिस्प्ले दिए जा रहा है रेजोल्यूशन के साथ में आईपीएस डिस्प्ले दिया जा रहा है जिसमें आप मूवी , क्रिकेट का इंजॉय कर सकते हो जो 120Hz के रिफ्रेश रेट साथ आता है डिस्प्ले काफी स्मूद होने वाली है 950 निट्स की पिक ब्राइटनेस भी आपको मिल जाती है साथ ही आपको गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है
कैमरा
realme narzo 70x 5G फोन की कैमरे की बात करें तो कैमरा डुअल रियर सेटअप के साथ आता है जिसमें आपके पीछे का कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है साथी 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जा रहा है बात करें वीडियो कॉलिंग में सेल्फी के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है
बैटरी
realme narzo 70x 5G इस फोन में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा रही है फोन को चार्ज करने के लिए 45W का SuperVOOC फास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है । कंपनी का दावा है फोन मात्र 25 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा USB Type _ C Cable... में आता है।
स्टोरेज और कीमत
Realme Narzo 70x 5G यह फोन दो वेरिएंट मे आता है जो इस प्रकार है
• 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये
• 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।
realme narzo 70x 5G अन्य फीचर्स
realme narzo 70x 5G फोन दो कलर के साथ आता है जो दोनों कलर बेहद ही शानदार है Forest Green और Ice Blue में उपलब्ध हैं। फोन का वजन 188G मात्र है कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 शामिल है यह फोन आपको पी डिस्पले फिंगरप्रिंट मिलेगा जो कि फोन काफी गजब को होने वाला है
Realme Narzo 70x 5G |
Realme narzo 70x 5g प्रोसेसर jankari in hindi
इस फोन में आपके लिए एक जबरदस्त प्रोसेसर दिया है जो फोन के लिए काफी अच्छा है इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा जो 15000 की बजट में मिलता है
Realme narzo 70x 5g कलर jankari in hindi
यह फोन दो कलरों में लॉन्च किया गया है
( कलर ऑप्शन )
1 मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और
2 स्नो माउंटेन ब्लू हैं