Samsung Galaxy A55 ने लांच किया फोन फाडू कैमरे और फीचर्स के साथ आपके होश उड़ जाएंगे
Samsung Galaxy A55 |
हाल ही में Samsung ने अपना एक और फोन मार्च के महीने में लॉन्च किया है यह फोन मार्केट में काफी धूम मचा रहा है यह फोन उन यूजर्स के लिए है जो कि सही दामों में 5G उसे करना चाहते हैं और साथ ही साथ बढ़िया कैमरा क्वालिटी और तगड़े फीचर्स के साथ बात करते हैं इसमें क्या-क्या खास है
Samsung Galaxy A55 Price
फोन के प्राइस के बारे में बात करें तो फोन दो वेरिंएट्स में लॉन्च किए गए हैं Galaxy A55 8 GB + 128 GB का प्राइस 39,999 रुपए होने वाला है और वही Galaxy A55 8 GB + 256 GB की प्राइस की बात करें तो 42,999 है
डिस्प्ले सेटअप ( Display Setup )
Samsung Galaxy A55 इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.6 इंच सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है साथ ही साथ गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गई है
कैमरा सेटअप ( Camera set-up )
Samsung Galaxy A55 के फोन के कैमरे की बात करें तो फ्रंट कैमरा सेल्फी लेने ,वीडियो कॉल ,और वीडियो बनाने के लिए 32 मेगापिक्सल के साथ आता है
बैक कैमरा सेटअप ( Back Camera set-up )
Samsung Galaxy A55 इस फोन में बैक कैमरे की बात करते हैं तो फोन तीन रियर कैमरे दिए गए हैं फोटोशूट के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा , 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस , 5 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है
बैटरी सेटअप ( Battery set-up )
Samsung Galaxy A55 के फोन की बैटरी के बारे में बात कर तो 5,000 mAH के साथ आती है जो की एक पावरफुल बैटरी है और साथ ही साथ आपको फोन चार्ज करने के लिए 25 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा
प्रोसेसर ( Processor )
Samsung Galaxy A55 के फोन के प्रोसेसर की बात करते हैं तो एक्सीनोस1480 आपका कोर प्रोसेसर दिया गया है
Samsung Galaxy A55 ( सैमसंग गैलेक्सी A55 )
• 6.6 inch Display
• 8 GB RAM + 256 storage
• 50 MP rear camera
• 32 MP front camera
• 5000 mAh battery + 25 W fast charger